पिता पूरा संसार है

पिता पूरा संसार है

माँ आधार है तो पिता पूरा संसार है
पूरी दुनिया में जो बिना थके
चले वो बेशुमार प्यार है
बच्चों का भविष्य सुधार सके
इसके लिए हर दम तैयार है
ऊपर से सख्त अंदर उनके
प्यार ही प्यार है
माँ आधार है तो पिता पूरा संसार है
जिससे सीखा ईमानदारी का
वो प्रत्यक्ष प्रमाण है
सिद्दांत और संस्कार की प्रबल
खान है
पिता का साथ सुरक्षा का सबल हाथ है
अपनों के बेहतरी के लिए हर पल वो साथ है
माँ आधार है तो पिता पूरा संसार है
जीवन के रण क्षेत्र में कभी शिथिल न होते
कठिनाइयों से पीछे न हटने की सीख देते
हर चुनौती को स्वीकारने की हिम्मत देते मेरे पिता
अपनी खामोशी से बहुत कुछ कह जाते
मेरी हर उपलब्धि पर अभिमान करते हुए मेरे पिता
मेरे जीवन में नो निधियों सा आशीर्वाद है।

रेनू शब्दमुखर
जयपुर

0
0 0 votes
Article Rating
89 Comments
Inline Feedbacks
View all comments