स्मृति के पल
स्मृति के पल जब भी मैं अपने बचपन को याद करती हूँ तो अपने आपको एक ऐसे संसार से घिरा पाती हूँ जहाँ चारों और पत्र पत्रिकाओं, समाचार पत्रों की सुगंध बिखरी हुई रहती थी।बालभारती, पराग, चंपक,चंदामामा,नन्दन की लुभावनी दुनिया थी मेरे चारों ओर। समाचार पत्रों के बालजगत, पहेलियाँ मन को भरमा के रखती थीं।…