भारत के महानायक:गाथावली स्वतंत्रता से समुन्नति की- धीरूभाई अंबानी

धीरूभाई अंबानी

अगर आपको परीकथाओं पर विश्वास नहीं है तो आप इस कहानी को जरूर पढ़िए. यह किसी परीकथा से कम नहीं है. एक आदमी जो हाईस्कूल की शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाया. वह इतने गरीब परिवार से था ​कि खर्चा चलाने के लिए उसे अपनी किशोरावस्था से ही नाश्ते की रेहड़ी लगाने से लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरने तक का काम करना पड़ा. ऐसे लड़के ने जब एक वृद्ध के तौर पर दुनिया को अलविदा कहा, तो उसकी सम्पति का मूल्य 62 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा था. अगर आप अब भी इस शख्सशियत को नहीं पहचान पाएं, तो हम बात कर रहे हैं, धीरूभाई अंबानी की. एक ऐसा सफल चेहरा जिसने हरेक गरीब को उम्मीद दी, कि सफल होने के लिए पैसा नहीं नियत चाहिए. सफलता उन्हीं को मिलती है जो उसके लिए जोखिम उठाते हैं. धीरूभाई ने बार — बार साबित किया कि जोखिम लेना व्यवसाय का नहीं आगे बढ़ने का मंत्र है.

प्रारंभिक जीवन

28 दिसम्बर, 1932 को गुजरात के जूनागढ़ के छोटे से गांव चोरवाड़ में धीरजलाल हीरालाल अंबानी का जन्म हुआ. पिता गोर्धनभाई अंबानी एक शिक्षक थे. माता जमनाबेन एक सामान्य गृहिणी थी. धीरूभाई के चार भाई—बहन और थे. इतने बड़े परिवार का लालन—पालन करना अध्यापक गोर्धनभाई के लिए सरल काम न था. एक समय ऐसा आया कि आर्थिक परेशानियों की वजह से धीरू भाई को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और उनकी स्कूली शिक्षा भी अधूरी रह गई. पिता की मदद करने के लिए धीरूभाई ने छोटे—मोटे काम करने शुरू कर दिए.

व्यवसायिक सफर की शुरूआत

पढ़ाई छोड़ने के बाद पहले पहल धीरूभाई ने फल और नाश्ता बेचने का काम शुरू किया, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ. उन्होंने दिमाग लगाया और गांव के नजदीक स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल गिरनार में पकोड़े बेचने का काम शुरू कर दिया. यह काम पूरी तरह आने वाले पर्यटकों पर निर्भर था, जो साल के कुछ समय तो अच्छा चलता था बाकि समय इसमें कोई खास लाभ नहीं था. धीरूभाई ने इस काम को भी कुछ समय बाद बंद कर दिया. बिजनेस में मिली पहली दो असफलताओं के बाद उनके पिता ने उन्हें नौकरी करने की सलाह दी.

नौकरी के दौरान भी बिजनेस –

धीरूभाई के बड़े भाई रमणीक भाई उन दिनों यमन में नौकरी किया करते थे. उनकी मदद से धीरूभाई को भी यमन जाने का मौका मिला. वहां उन्होंने शेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर नौकरी की शुरूआत की और महज दो साल में ही अपनी योग्यता की वजह से प्रबंधक के पद तक पहुंच गए. इस नौकरी के दौरान भी उनका मन इसमें कम और व्यवसाय करने के मौको की तरफ ज्यादा रहा. उन्होंने उस हरेक संभावना पर इस समय में विचार किया ​कि किस तरह वे सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं. दो छोटी घटनाएं बिजनेस के प्रति उनके जूनून को बयां करती हैं.

यह दोनों घटनाएं उस समय की है जब वे शेल कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जहां वे काम करते थे, वहां काम करने वाला कर्मियों को चाय महज 25 पैसे में मिलती थी, लेकिन धीरूभाई पास ही एक बड़े होटल में चाय पीने जाते थे, जहां चाय के लिए 1 रूपया चुकाना पड़ता था. उनसे जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसे बड़े होटल में बड़े—बड़े व्यापारी आते हैं और बिजनेस के बारे में बाते करते हैं. उन्हें ही सुनने जाता हूं ताकि व्यापार की बारीकियों को समझ सकूं. धीरूभाई ने अपने ही तरीके से बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा ली. जिन्होंने आगे चलकर व्हाटर्न और हावर्ड से पारम्पिरक तरीके से डिग्री लेने वाले को नौकरी पर रखा.

 

इसी तरह दूसरी घटना उनकी पारखी नजर और अवसर भुनाने की क्षमता की ओर इशारा करती है. हुआ यूं कि उन दिनों में यमन मे चांदी के सिक्कों का प्रचलन था. धीरूभाई को एहसास हुआ कि इन सिक्कों की चांदी का मूल्य सिक्कों के मूल्य से ज्यादा है और उन्होंने लंदन की एक कंपनी को इन सिक्कों को गलाकर आपूर्ति करनी शुरू कर दी. यमन की सरकार को जब तक इस बात का पता चलता वे मोटा मुनाफा कमा चुके थे. ये दोनों घटनाएं इशारा कर रही थी कि धीरूभाई अंबानी के पास एक सफल बिजनेसमैन बनने के सारे गुण है।

धीरूभाई चुनौतियां और सफलता –

यमन में धीरूभाई का समय बीत रहा था कि वहां आजादी के लिए लड़ाई शुरू हो गई और ढेरों भारतीयों को यमन छोड़ना पड़ा. इस परेशानी के आलम में धीरूभाई को भी यमन छोड़ना पड़ा. ईश्वर ने एक सफल बिजनेसमैन बनाने के लिए परिस्थितियां गढ़नी शुरू कर दी. इस नौकरी के चले जाने के बाद उन्होंने नौकरी की जगह बिजनेस करने का निर्णय लिया, लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत थी. धीरूभाई के पास निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने मामा त्रयम्बकलाल दामाणी के साथ मसालों और शक्कर के व्यापार की शुरूआत की. यहीं पर रिलायंस कमर्शियल कॉरर्पोरेशन की नींव पड़ी. इसके बाद रिलायंस ने सूत के कारोबार में प्रवेश किया. यहां भी सफलता ने धीरूभाई के कदम चूमे और जल्दी ही वे बॉम्बे सूत व्यपारी संघ के कर्ता—धर्ता बन गए. यह बिजनेस जोखिमों से भरा हुआ था और उनके मामा को जोखिम पसंद नहीं था इसलिए जल्दी ही दोनों के रास्ते अलग हो गए. इससे रिलायंस पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा और 1966 में रिलायंस टैक्सटाइल्स अस्तित्व में आया. इसी साल रिलायंस ने अहमदाबाद के नरोदा में टेक्सटाइल मिल की स्थापना की. विमल की ब्रांडिंग इस तरह की गई कि जल्दी ही यह घर—घर में पहचाना जाने लगा और विमल का कपड़ा बड़ा भारतीय नाम बन गया. विमल दरअसल उनके बड़े भाई रमणीक लाल के बेटे का नाम था. इन्हीं सब संघर्षों के बीच उनका विवाह कोकिलाबेन से हुआ जिनसे उन्हें दो बेटे मुकेश और अनिल तथा दो बेटियां दीप्ती और नीना हुईं. उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रिलायंस कपड़े के साथ ही पेट्रोलियम और दूरसंचार जैसी कंपनियों के साथ भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई.
अपने ऑफिस के लिए धीरूभाई ने 350 वर्ग फुट का कमरा, एक मेज, तीन कुर्सी, दो सहयोगी और एक टेलिफोन के साथ की थी. वह दुनिया के सबसे सफलतम लोगों में से एक धीरूभाई अंबानी की दिनचर्या तय भी होती थी. वह कभी भी 10 घंटे से ज्यादा काम नहीं करते थे.

 

नहीं पसंद था पार्टी करना

धीरूभाई अंबानी को पार्टी करना बिल्कुल पसंद नहीं था. वह हर शाम अपने परिवार के साथ बिताते थे. उन्हें ज्यादा ट्रैवल करना भी पसंद नहीं था. विदेश यात्राओं का काम ज्यादातर वह अपनी कंपनी के अधिकारियों पर टाल देते थे. वह तब ही ट्रैवल करते, जब ऐसा करना उनके लिए अनिवार्य हो जाता.

बता दें, इंडिया टुडे मैगजीन ने एक अपने एक लेख में लिखा है कि धीरूभाई अंबानी हर रोज 10 घंटे काम करते थे. मैगजीन के मुताबिक धीरूभाई कहते थे, ” जो भी यह कहता है कि वह 12 से 16 घंटे काम करता है. वह या तो झूठा है या फिर काम करने में काफी धीमा.”

भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून में से एक धीरूभाई अंबानी को 6 जुलाई, 2002 को एक बड़ा स्ट्रोक आने के बाद अपनी जान गंवानी पड़ी थी. अंबानी को 24 जून 2002 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बड़ा स्ट्रोक अटैक के बाद भर्ती कराया गया था. यह उनका दूसरा स्ट्रोक था, पहला फरवरी 1986 में हुआ था जिसके बाद उनके दाहिने हाथ को लकवा मार गया था. वह एक सप्ताह से अधिक समय से कोमा में थे लेकिन
डॉक्टर्स उन्हें बचाने में असफल रहे और 06 जुलाई 2002 रात के 11:50 के आसपास अपनी अंतिम सांसे लीं.
व्यापारियों, राजनीतिज्ञों और मशहूर हस्तियाँ और हजारो आम लोगों की जनता भी उनके अंतिम संस्कार में आई थी| धीरू भाई का अंतिम संस्कार 07 जुलाई 2002 को मुंबई के चन्दनवाडी शवदाह ग्रह में करीब शाम के 4:30 बजे किया गया.

उनके उत्तरजीवी के रूप में उनकी पत्नी कोकिलाबेन और दो बेटों अनिल अम्बानी और मुकेश अम्बानी और दो बेटियां नीना कोठारी और दीप्ती सल्गोकार बचे हैं.
वह अपनी कंपनी का नाम अक्सर बदल-बदल कर रखते थे. पहले उन्होंने अपनी कंपनी का नाम रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन (Reliance Commercial Corporation) रखा और फिर इसका नाम बदलकर रिलायंस टेक्सटाइल्स प्राइवेट (Reliance Textiles Pvt. Limited) कर दिया और अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) कर दिया.
धीरू भाई की अपनी लम्बी यात्रा बॉम्बे के मूजली-जेठा कपडे के बाजार से एक छोटे व्यापारी के रूप में शुरू की थी| उन्होंने केवल 15000 रूपये से की थी उनके स्वर्गवास होने पर 08 जुलाई 2002 को मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट बंद रखी.

2016 में, उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, जो व्यापार और उद्योग में उनके योगदान के लिए भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
पुरस्‍कार एवं सम्‍मान –

क्र. पुरस्‍कार वर्ष
1. द इकोनॉमिक टाइम्‍स लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार 10 अगस्‍त 2001
2. टीएनएस-मोड सर्वे- इंडियाज मोस्‍ट एडमायर्ड सीईओ 26 जुलाई 1999
3. कैमटेक फाउंडेशन- मैन ऑफ द सेंचूरी अवार्ड 8 नवम्‍बर 2000
4. फिक्‍की- इंडियन आंत्रप्रेन्‍याेर ऑफ द 20 सेंचुरी 24 मार्च 2000
5. द एक्‍सरर्प्‍ट फ्रॉम एशिया वीक 1998 29 मई 1998
6. द एक्‍सरर्प्‍ट फ्रॉम एशिया वीक 2000 26 मई 2000
7. द टाइम्‍स ऑफ इंडिया- क्रियेटर ऑफ द वेल्‍थ ऑफ द सेंचूरी 8 जनवरी 2000
8. बिजनेस बॉरो- इंडियन बिजनेसमैन ऑफ द ईयर 6 दिसम्‍बर 1999
9. एशिया वीक हॉल ऑफ फेम 16 अक्‍टूबर 1998
10. व्‍हार्टन डीन मॉडल फोर धीरूभाई अंबानी 15 जून 1998
11. बिजनेस वीक स्‍टार ऑफ द एशिया 29 जून 1998
12. बिजनेस इंडिया-बिजनेस मैन आॅफ द ईयर 31 अक्‍टूबर 1999

धीरूभाई अंबानी के प्रेरक कोट्स –

  • मुझे न शब्द सुनाई ही नहीं देता.
    रिलायंस के विकास की कोई सीमा नहीं है.
    अपना नजरिया बदलते रहिए और यह काम आप तभी कर सकते हैं जब आप सपने देखते हों.
    बड़ा सोचिए, जल्दी सोचिए और आगे की सोचिए.
    सपने हमेशा बड़े होने चाहिए, प्रतिबद्धता हमेशा गहरी होनी चाहिए और प्रयास हमेशा महान होने चाहिए.
    मुश्किल परिस्थितियों का अवसर की तरह देखिए और उसे अपने लाभ के लिए उपयोग कीजिए.
    युवा शक्ति बड़ा परिवर्तन कर सकती है, उन्हें अवसर दीजिए, वे अनंत उर्जा के स्रोत हैं.
    सम्बन्ध और आस्था विकास की नींव होते हैं.

बबिता केड़िया
जमशेदपुर ,भारत

0