गृहस्वामिनी पत्रिका जमशेदपुर, भारत से प्रकाशित होती है जो आर एन आई ( RNI )से रजिस्टर है।गृहस्वामिनी पत्रिका एक अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका है जो एक सशक्त अंतरराष्ट्रीय माध्यम है अपने विचारों और ज्ञान को विश्व के अन्य लोगों के साथ साझा करने का।
साहित्य किसी भी समाज का दर्पण है।विश्व के विभिन्न देशों के साहित्यकार गृहस्वामिनी में निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं क्योंकि अब गृहस्वामिनी द्विभाषिय पत्रिका है।गृहस्वामिनी अंतरराष्ट्रीय ई – पत्रिका में नियमित रूप से प्रति दिन अपने मासिक विशेषांक के साथ साथ तत्कालीन विषयों पर भी रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं जिसमें देश-विदेशों के साहित्यकारों के साथ साथ पाठक भी जुड़े हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय मासिक काव्य गोष्ठी एवं अंतरराष्ट्रीय मासिक कथा गोष्ठी के अलावा और कई अन्य विषयों पर वेबिनार, फेसबुक लाइव आयोजित होती रहती हैं, जिनमें विश्व के विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित साहित्यकार व विशेषज्ञ वक्ता के रूप में जुड़ते हैं।
आशा है गृहस्वामिनी ई-पत्रिका एक वैश्विक सशक्त आव़ाज बनकर उभरेगी सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक चेतना जागृत करने में, जो वैश्विक स्तर पर समानता, सुख-शांति, ज्ञान, मानवता स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
गृहस्वामिनी विशेषज्ञों द्वारा अपने ज्ञान,विज्ञान,तकनीक,अनुभव,शिक्षा के माध्यम से,अपने पाठकों तक स्वास्थ्य,सौंदर्य,फैशन,इन्टीरियर,कानून,रेसिपी और आध्यात्म के प्रति जागरूक कर सकारात्मक,सृजनात्मक व रचनात्मक गुणों का विकास करने का अथक प्रयास का नाम मात्र हैं। स्वास्थ्य विषय को हमने कई विषयों में विभक्त किया है जैसे-वुमन हेल्थ,फैमिली हेल्थ,चाइल्ड हेल्थ,
डर्मटालॉजी,न्यूट्रीशन,फिटनेस,योगा। वहीं हमारे पालतू जानवरों के लिए पेट्स केयर।एक व्यक्ति तभी सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ माना जाएगा जब वह केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो ,इसे ध्यान में रखते हुए पैरेनटी और कॉउंसिल जैसे विषयों को भी सम्मिलित किया गया है।
आध्यात्म हमारे मानसिक स्वास्थ्य और शांति के लिए आवश्यक तत्व है जो हमें पोषित एवं पल्वित करता है, जीवन के प्रत्येक कदम पर मार्गदर्शन करता है। सौंदर्य में स्कीन केयर, हेयर केयर, हेयर कट, मेकअप व अन्य से जुड़ी सबसे लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।फैशन में फैशन डिजाइनर के अलावा एक्सेसरीज, फुटवियर, ज्वेलरी और पर्स सभी विषयों पर ध्यान रखा गया है ताकि आप के खूबसूरती के साथ साथ आप का सम्पूर्ण व्यक्तित्व को भी एक निखार मिल सकें।इन्टीरियर, लॉ,रेसिपी,ज्योतिष शास्त्र, कैरियर,मानवता की ओर,सोलमेट जैसे विषयों के साथ साथ उलझने आप की सुझाव हमारा के माध्यम से हम उस क्षेत्र के विशेषज्ञों से पाठकों के प्रश्नों का उत्तर तलाशने की कोशिश करते हैं ।गृहस्वामिनी में अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों का लेख उपलब्ध हैं।
पत्रिका मे रुचिकर और ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराने का अथक प्रयास किया गया है। जिसके माध्यम से पाठकगण लाभान्वित हो सकें।
गृहस्वामिनी सुपर अचीवर
देश-दुनिया
साहित्य समाज का दर्पण
- कविता
- लघुकथा
- कहानी
- लेख
- संस्मरण
गृहस्वामिनी ब्यूटी स्पेशल
- स्कीन केयर
- हेयर केयर
- मेकअप
- हेयरकट
- मेहंदी डिजाइन
फैशन एंड एक्सेसरीज
- फैशन डिजाइनर
- एक्सेसरीज
- फुटवियर
- ज्वेलरी
- पर्स
गृहस्वामिनी हेल्थ केयर
- वुमन हेल्थ
- फैमिली हेल्थ
- चाइल्ड हेल्थ
- डर्मटालॉजी
- पैरेनटी
- फिजियोथेरेपी
- न्यूट्रीशन
- कॉउंसलिंग
- पेट्स केयर
- फिटनेस
- योगा
इन्टीरियर
लॉ
रेसिपी
कैरियर
गृहस्वामिनी कपल्स
सुनहरी यादें
सोलमेट
आध्यात्म
ज्योतिष शास्त्र
उलझनें आप की सुझाव हमारा