जाने क्या है IRCTC की यत्रीयों के लिए खाने की ऑनलाइन बुकिंग की नयी योजना

Food In Train

ट्रेन मेंअपनी सीट पर मंगवाना चाहते हैं फ़ूड , IRCTC एप्रूव्ड के इस ऐप से करें ऑनलाइन ऑर्डर।

लंबी दूरी की यात्रा में IRCTC ट्रेन में भी भोजन मंगवाने की सुविधा देता है।  इसके लिए इसने देशभर में बहुत से रेस्टोरेंट्स के साथ पार्टनरशिप की है।  यात्रा शुरू करने या यात्रा के दौरान आप Food Delivery At Railway Station सीधे मोबाइल app  से कर सकते है। अगर नेटवर्क कनेक्शन पुअर है तो आप मोबाइल फ़ोन कॉल के जरिए भी आर्डर दे सकते हैं।

स्टोरी हाइलाइट्स:

  • आप फ़ूड का ऑर्डर ऑनलाइन या मोबाइल कॉल के जरिए दे सकते हैं।
  • आप +91-8010802222 पर कॉल करके भी ट्रेन में खाना बुक करवा सकते हैं।
  • ट्रेन में खाना बुक करने के लिए आपको दस डिजिट PNR नंबर की जरूरत पड़ेगी

त्योहार और  पर्व के समय ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती  हैं।   इस एप्लीकेशन से आप छोटी ही दुरी नहीं बल्कि लंबी दूरी की यात्रा में IRCTC ट्रेन में भी खाना मंगवाने की सुविधा का उपयोग कर सकते है।  इसके लिए जूप ने देशभर में कई रेस्टोरेंट्स के साथ पार्टनरशिप की है। जिनको जूप ने पहले गुणवत्ता की कसौटी पर जांचा परखा फिर अपने प्लेटफॉर्म पर रखा है।  जूप का मानना है की कंस्यूमर पहले है फिर हमारा बिज़नेस।  तो स्वास्थ  और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।

जब आप यात्रा शुरू करने के लिए त्यार है या यात्रा के दौरान आप फ़ूड  का ऑर्डर ऑनलाइन या फोन कॉल के जरिए दे सकते हैं।  आर्डर करते समय आप ZOOP50 और ZOOP100 का भी लाभ उठा सकते है।  ZOOP50 में आप पचास रुपए बचा सकते है अगर आपका आर्डर अमाउंट कम से कम  तीन सौ पचास का है।  इसी तरह अगर आपका आर्डर वैल्यू कम से कम छह सौ पचास का है तो आप उसपे ZOOP100 कूपन लगा कर एक सौ रुपए की बचत कर सकते है।

अगर आप ऑफिसियल टूर पर है और आपका ग्रुप 15  लोगो का  है तो आप एक साथ 15 लोगों का खाना भी बुक कर सकते हैं. यही नहीं आप अपना आर्डर अपने हिसाब से भी कस्टमाइज कर सकते है।  साथ में आपको एक ग्रुप डिस्काउंट भी मिल  सकता है जिसके लिए आपको +91-8010802222 पर बात करके बताना होगा और हाँ ट्रेन में खाना बुक करवाने के लिए आपको PNR नंबर की जरूरत पड़ेगी.  ट्रैन में खाना बुक करने के लिए आपको Zoop APP  गूगल प्लेस्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।  इसके अलावा आप IRCTC ई-कैटेरिंग वेबसाइट या +91-8010802222 पर कॉल करके भी ट्रेन में खाना बुक करवा सकते हैं.

जूप ऐप या वेबसाइट www.zoopindia.com ओपन करने के बाद आपको 10-अंक का PNR नेंबर दर्ज़ करना  होगा। इससे ऐप आपकी यात्रा डिटेल्स जैसे पैसेंजर नेम, ट्रेन नेम,  वैगरह पता कर लेता है।  इसके बाद आपके रूट पर खाना डिलीवर करने वाले फूड पार्टनर्स के बारे में बताता है। याद रहे ! आपको आने वाले उस स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा जहां पर आप अपना खाना डिलीवर करवाना चाहतेहैं।  इसके बाद रेस्टोरेंट लिस्ट से प्रीफर्ड रेस्टोरेंट को सेलेक्ट कर लें।  इसके बाद आपको वो खाना सेलेक्ट करिये जो आपको पसंद आ रहे है।  और  जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं।

फूड सेलेक्ट करनेके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट डेबिट कार्ड्स, UPI  या कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। खाना ऑर्डर होने के बाद आपके सेलेक्ट किए स्टेशन पर खाना आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा वो भी गरमा गरमा।  जूप सिस्टम  के अनुसार इसे ऑनलाइन पेमेंट मिलते ही ये रेस्टूरेंट को खाना तैयार करने के लिए निर्देश ऑटोमेटिकली पहुंचा देता है।

ट्रेनों में ऑनलाइन food on train के प्रकार आप ZOOP का उपयोग करके ऑर्डर कर सकते हैं। ZOOP के रेस्तरां भागीदारों से दिए जाने वाले स्नैक्स, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की कुछ लोकप्रिय किस्मों में शामिल हैं:

उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, राजस्थानी, आंध्र, मुगलई, कश्मीरी, गोवा, और अधिक सहित भारतीय व्यंजनों की विविधता।

क्षेत्रीय और पारंपरिक खाद्य विशेषता:

  • ट्रेनों में वेज और नॉन वेज थाली,
  • बिरयानी,
  • वेज और नॉन-वेज पिज्जा,
  • ट्रेनों में शुद्ध शाकाहारी खाना,
  • मांसाहारी भोजन,
  • जैन फूड,
  • ट्रेनों में समूह भोजन,
  • शिशुओं के लिए पेय पदार्थ, केक, दूध,
  • चीनी, ईटेलियन, मैक्सिकन, थाई, फ्रेंच, स्पेनिश, कॉन्टिनेंटल, और अधिक अंतरराष्ट्रीय व्यंजन
0