विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे)
विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष ७ अप्रैल को मनाया जाता है। इसे मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा १९५० में की गई थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है, सभी को स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना।
पिछले कई वर्षों से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कई महत्वपूर्ण मुद्दे, जैसे मानसिक स्वास्थ्य, मातृ – शिशु स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन इत्यादि पर WHO ने जागरूकता फैलाने का काम किया है!
इस साल (२०२१) का विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम / विषय है ” एक निष्पक्ष और स्वस्थ्य दुनिया का निर्माण” ।
इस बार कोविड महामारी के कारण काफ़ी समस्याएं हुई हैं, जैसे की दरिद्रता, खाद्य असुरक्षता , सामाजिक , लैंगिक एवं स्वास्थ्य असमानता का बढ़ना, कई लोगों को समय पर स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध ना हो पाना आदि।इस वर्ष हम सभी को स्वास्थ्य असमानता के विरुद्ध एवं सच्ची और स्वस्थ्य दुनिया बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।
कोविड महामारी बहुत तेज़ी से हमारे देश में फैल रहा है। यह अनिवार्य है कि हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें :
* आपस में कम से कम १ मीटर की दूरी बनाकर रखें
* सामाजिक आयोजनों एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें
* अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या फिर ६०% अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें
* छींकते और खांसते समय अपने मुंह को रुमाल से ढकें
* अपने आंखों नाक और मुंह को छूने से पहले हाथों को धो लें
*मास्क का प्रयोग करें
स्वच्छता अपनाओ, कोरोना को जड़ से मिटाओ।
सुरक्षा जीवन का अर्थ है , सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है!
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं!!
डॉ० शुभा सिन्हा
कंसल्टेंट ब्रेस्ट सर्जन
अहमदाबाद,भारत