एक दूजे के लिए

  1. प्र.-  शादी के बाद कितनी बदली आप लोगों की जिंदगी???
 उ.- शादी के बाद कुछ परिवर्तन आतें तो है परंतु हम दोनों एक दूसरे से पहले से परिचित थे और परिवार भी बहुत अच्छा और प्रेम करने वाला रहा इसलिये ज्यादा मुश्किलें नही आयी। दोनों ही परिवारों में मैं सबसे छोटी थी इसलिये मुझपर किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नही रही
प्र.-    आपके कितने बच्चे हैं?
उ.-जी दो बच्चों को जन्म दिया पहला पुत्र समय से पूर्व जन्मा था इसलिये उसे बचाया नही जा सका
दूसरा पुत्र अनिमेष  14 वर्षीय है, अभी कक्षा 10 में अध्ययनरत बहुत ही होशियार और समझदार बालक है।
प्र.-आप दोनों किस तरह एक दूसरे का सहयोग करते हैं
 हमारा कोचिंग संस्थान और cs लर्निग कॉलेज है जहाँ सारे सर्टिफिकेट कोर्सेस करवाये जाते है। मैं भी वहाँ पर  10 th तक के बच्चों को मैथ्स पढ़ाती हूँ और संस्था के अन्य कार्यो में भी मनीष जी की मदद करती हूँ।
मनीष जी भी बहुत सहयोगी स्वभाव के है वे भी घर के हर काम मे मेरी मदद करते है, वे घर के कामों को सिर्फ महिला की जिम्मेदारी नही मानते इसलिये घर के हर छोटे, बड़े काम को हमेशा करते है
 जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते है।ऐसे समस्याओं का कैसे सा प्ना करते हैं?
उ.- जी उतार चढ़ाव आते ही है जीवन मे हम दोनों ही एक दूसरे का सहारा बनते है हमेशा।
मनीष जी बहुत प्रेमी और बेहद अच्छे स्वभाव के साथ साथ दृढ़ निश्चयी और मजबूत  इंसान है वे हर कठिन परिस्थिति का डट कर मुकाबला करते है
और कभी माँ कभी पिता की तरह मुझे भी संभालते है।
प्र.-आप लोगों की हौबी क्या है?
उ.- दोनो को किताबे पढ़ने का शौक है
मनीष जी को फिल्म देखने का भी और मुझे
घूमने का। नदी, पहाड़, हरियाली मुझे बहुत आकर्षित करती है
प्र.-बेस्ट कपल की इतनी प्यारी और सफल शादी शुदा जिंदगी का राज क्या है
उ.- दोस्ती, आपसी विश्वास, प्रेम और एकदूसरे को समझ
पाने की क्षमता
0
0 0 votes
Article Rating
21 Comments
Inline Feedbacks
View all comments