मानसून स्किन केयर

मानसून स्किन केयर

मानसून के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है क्योंकि तेज हवाएं त्वचा का तेल और नमी सोख लेती है। इन दिनों ग्लोइंग स्किन और खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए पौष्टिक आहार, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, उबटन के साथ नैचुरल तरीके भी इस्तेमाल करने की जरूरत है। आज हम आपको बरसात के मौसम में स्किन की केयर के टिप्स बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आप ग्लोइंग फेस पा सकेंगी।

स्क्रब करें

बरसात के मौसम ज्यादा क्रीम और ब्यूटी प्रॉडक्ट यूज करने के कारण स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इसलिए हर 10 दिन बाद 1 या 2 बार स्क्रब करना चाहिए। इससे डेड स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा साफ हो जाती है। इसके अलावा महीने में 1 बार स्टीम लें। इससे त्वचा कोमल होती है। स्टीम बाथ से वहाइट और ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिलता है। स्किन के पोर्स खुलने और डेट स्किन हटने से स्किन साफ और ग्लोइंग दिखती है।

ऑयल से करें मसाज

सुबह उठने के बाद 15 मिनट तक हल्के गुनगुने तेल से 15 मिनट तक मसाज करें और कम से कम 1 घंटे बाद नहाएं। नहाने के पानी में कुछ बूंदे बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल और बॉडी ऑयल की डाल कर नहाएं। इससे शरीर पूरा दिन तरोताजा और स्वस्थ बना रहेगा।

फेशियल जरूर करवाएं

ग्लोइंग फेस के लिए महीने में 1 बार फेशियल जरूर करवाएं। इससे स्किन डीप मॉइस्चराइज होती है और डेड स्किन से छुटकारा मिलता है।

सनस्क्रीन करें इस्तेमाल

चाहे मॉनसून के मौसम में धूप तीखी नहीं होती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन दिनों सनस्क्रीन की जरूरत नहीं है। धूप चाहे तीखी हो या न हो लेकिन इसकी अल्ट्रा वॉयलेट किरणें त्वचा को नुकसान जरूर पहुंचाती है। इसलिए अपनी स्किन टाइप से समस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करें।

मेकअप रिमूव जरूर करें

रात को सोने से मेकअप रिमूव करें। अगर आप सोने से पहले मेकअप रिमूव नहीं करेंगी तो स्किन के पोर्स बंद हो जाएंगे और स्किन को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए मेरअप रिमूव करने के लिए थिक क्लींज़र और टोनर का इस्तेमाल करें।

लिप केयर के लिए

ड्राई होठों से डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रब जरूर करें। इसके लिए चीनी, जोजोबा या ऑलिव ऑयल या फिर शहद लेकर होंठो की मसाज करें।

साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें:

बरसात के मौसम में ज्यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से ही फैलती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हाथ, चेहरे और पैरों को समय-समय पर साफ करते रहें. कोशिश करें कि दिन में दो बार किसी अच्छे फेस वॉश से चेहरा साफ करें. आप चाहें तो वाटरप्रूफ क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

टोनिंग करना भी रहेगा फायदेमंद

बरसात के मौसम में वातावरण में नमी ज्यादा रहती है. ऐसे में स्क‍िन पोर्स भी ब्लॉक हो जाते हैं. इस वजह से अक्सर मुंहासे हो जाते हैं. आप चाहें तो कोई अच्छा एंटी-बैक्टीरियल टोनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप टोनर इस्तेमाल करने से डरती हैं तो गुलाब जल का इस्तेमाल करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

मॉइश्चराइजेशन करना न भूलें

कई बार लोगों को लगता है कि बरसात में मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा चिपचिपी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है. बरसात में भी त्वचा को पोषण की जरूरत होती ही है. बरसात में बार-बार पानी से भींगने पर त्वचा ड्राई हो जाती है. इससे खुजली और रैशेज हो जाते हैं. ऐसे में मॉइश्चराइजर लगाना छोड़े नहीं. आप चाहें तो ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर यूज कर सकती हैं.

ड्राई रहना बहुत जरूरी है

बरसात के मौसम में हम अक्सर गीले हो जाते हैं. ऐसे में इंफेक्शन का खतरा हमेशा बना रहता है. कोशि‍श कीजिए कि आपकी त्वचा ज्यादा देर तक गीली न रहे. वरना फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

बरसात की धूप से बचकर

बरसात के बाद जब धूप होती है तो बहुत ही तीखी होती है. धूप में निकलना हो तो बिना सनस्क्रीन लगाए नहीं निकलें. सनस्क्रीन से त्वचा अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षित रहेगी.

अनु

कंसल्ट फॉर स्कीन एण्ड हेयर

एक्वा लोरियल प्रोफेसनल सैलोन एण्ड स्पा

0
0 0 votes
Article Rating
27 Comments
Inline Feedbacks
View all comments