सवाल आप के और समाधान हमारा

सवाल आप के और समाधान हमारा

आज हमारी पहली सवाल आप के और समाधान हमारा सत्र में कोरोना से संबंधित कुछ प्रश्नों का उत्तर या समाधान हल करने की कोशिश करेंगे डॉ राणा संजय प्रताप सिंह जी के साथ जोकि एक वरिष्ठ फिजीशियन, समाजसेवक और राजनीतिज्ञ भी हैं। भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं तथा लॉयंस क्लब द्वारा समाज की सेवा भी करतें हैं।आइए जानते हैं देशभर से आएं प्रश्नों के उत्तर।

प्रश्न-कोरोना वायरस क्या है?
उत्तर-कोरोना वायरस का एक बड़ा परिवार है जो जानवरों या मनुष्यों में बीमारी का कारण हो सकता है। मनुष्यों में कोरोना वायरस के कारण श्वसन संक्रमण वाली बीमारियाँ हो जाती हैं।

प्रश्न-COVID-19 क्या है?
उत्तर-COVID-19 सबसे हाल ही में खोजे गए कोरोनावायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है। यह नया वायरस और बीमारी दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में फैला,उसके पहले अज्ञात थी।

प्रश्न-कोरोना के लक्षण क्या हैं?
उत्तर-सर्दी-जुकाम के साथ तेज बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ होना, गले में खराश या दस्त ही कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण हैं। यदि ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो हो सकता है कि व्यक्ति संक्रमित हो। ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं। कुछ लोग संक्रमित हो जाते हैं लेकिन कोई लक्षण विकसित या अस्वस्थ महसूस नहीं करते हैं। अधिकांश लोगों (लगभग 80%) को विशेष उपचार की आवश्यकता के बिना हीं बीमारी ठीक हो जाते हैं। COVID-19 पाने वाले हर 6 में से 1 व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाता है और सांस लेने में कठिनाई महसूस करते हैं। वृद्ध लोगों, उच्च रक्तचाप, हृदय की समस्याओं या मधुमेह जैसी अंतर्निहित चिकित्सा समस्याओं वाले मरीजों में यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती हैं। बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई वाले लोगों को चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।

प्रश्न-कोविड-19 कैसे फैलता है?
उत्तर-कोविड -19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह फैल सकती है। यह बीमारी नाक या मुंह से निकलने वाली छोटी बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। जब कोविड -19 से संक्रमित व्यक्ति खांसी या साँस छोड़ता है। ये बूंदें व्यक्ति के आसपास की वस्तुओं और सतहों पर उतरती हैं। इन वस्तुओं या सतहों को छूकर, फिर अपनी आँख, नाक या मुंह को छून लेने से संक्रमण फैल जाता हैं। यदि कोविड-19 वाले व्यक्ति के खाँसने से निकली हुई बूंदों को साँस के माध्यम से ग्रहण करें तो कोई भी कोविड -19 से संक्रमित हो सकते हैं। यही कारण है कि संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर (3 फीट) से अधिक दूरी बनाये रखना चाहिए।

प्रश्न-क्या यह वायरस हवा के माध्यम से प्रसारित हो सकता है?
उत्तर-अब तक के अध्ययनों से पता चलता है कि कोविड-19 का कारण बनने वाला वायरस मुख्य रूप से हवा के बजाय श्वसन बूंदों के संपर्क से फैलता है।

प्रश्न-क्या पोलियो के तरह कोविड-19 भी मल से फैलता है?
उत्तर-एक संक्रमित व्यक्ति के मल से कोविड-19 के फैलने का जोखिम कम प्रतीत होता है।हालांकि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वायरस कुछ मामलों में मल में मौजूद हो सकता है, लेकिन अभी यह संक्रमण फैलने का मुख्य वजह नहीं है। क्योंकि यह एक संक्रमण का तरीका हो सकता है, इसलिए बाथरूम का उपयोग करने और खाने से पहले नियमित रूप से हाथ साफ करना एक महत्वपूर्ण काम है।

प्रश्न-इससे कौन, कितना बीमार हो रहा है?
उत्तर-इस संक्रमण के तहत बुजुर्ग लोगों में कोविड-19 का गंभीर संक्रमण होने की दोगुनी संभावना रहती है। हालांकि यदि बच्चों और युवाओं की बात करें तो उनमें ये संभावित बीमारी हल्की होती है।

प्रश्न-क्या बच्चों को भी इससे खतरा है?​​​​​​​
उत्तर-18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में यह केवल 2 प्रतिशत संभावना है। इनमें भी 3 प्रतिशत से कम बच्चों ही गंभीर रोग से बीमार हो सकते है क्योंकि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कहीं अधिक होती है।

प्रश्न-ये वायरस खाद्य पदार्थों के जरिए भी फैलता है?
उत्तर-प्राय: ऐसा नहीं होता है। शाकाहारी और मांसाहारी खाने से संक्रमण नहीं फैलता है। खुले में रखे खाद्य पदार्थों पर संक्रमित बूंदें पड़ने के बाद ऐसा संभव है। इसलिए जरूरी है कि बाहर का खाने से बचें।

प्रश्न-चिकन या अंडा खाने से कोरोना संभव है?
उत्तर-ऐसे कोई साक्ष्य अभी तक तो नहीं मिला है। ध्यान यह दें कि मांसाहार को अच्छी तरह धोकर और अच्छी तरह पकाकर ही खाया जाए। ताकि उसमें किसी तरह के बैक्टिरिया या वायरस न रहें।

प्रश्न-यदि वायरस के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो क्या करें?
उत्तर-तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रश्न-कोरोना की जांच किसी भी लैब में संभव है, क्या घर पर सैंपल दिया जा सकता है?
उत्तर-बायोसेफ्टी लेवल-4 लैब में ही सैंपल परीक्षण किए जा सकते हैं।

प्रश्न-संक्रमित व्यक्ति ठीक हो सकता है?
उत्तर-हाँ, 80% मंद लक्षण वाले बिना विशेष उपचार के ठीक हो सकते हैं। इसका वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

प्रश्न-क्या गर्म मौसम से कोविड-19 का आउटब्रेक खत्म हो सकता है?
उत्तर- मैदानी विशेषज्ञ तेज गर्मी में इसका फैलाव कम होने की राय देते हैं, लेकिन यह सिद्ध नहीं है।

प्रश्न-कोरोना वायरस वस्तु या सतह पर कब तक जीवित रह सकता है?
उत्तर-कागज, लकड़ी, कपड़े आदि पर यह 8-10 घंटे व कांच, प्लास्टिक आदि पर इससे ज्यादा समय तक।

प्रश्न-कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए किसे एवं कौन सा मास्क पहनना चाहिए?
उत्तर- मेडिकल मास्क या 3 परतयुक्त डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क ही पहने। उसमे भी ध्यान रखें मेडिकल मास्क का इस्तेमाल सिर्फ 8 घंटे तक किया जा सकता है, भीगने पर तुरंत बदलना चाहिए। और अगर आप बहार से घर आकर मास्क उतारते हैं तो उतरने के बाद अपने हाथ को स्नेटाइएज करके ही उसे चेहरे के पास ले जाएं।

 

प्रश्न-खांसते या छींकते समय क्या सावधानी बरतें, ताकि संक्रमण न फैले?
उत्तर-खांसते और छींकते वक्त नाक-मुंह ढंके। हो सके तो खांसते वक्त कोहनी मोड़कर मुंह के सामने लाए।

प्रश्न-क्या लहसून के सेवन से कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है?
उत्तर-अब तक ऐसे कोई वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है।

प्रश्न-बाहर से घर में प्रवेश करते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए?
उत्तर-जब भी घर में बाहर से आए पानी में डिटॉल मिलाया या 5 लीटर पानी में 2 चम्मच ब्लिचिगं पाउडर मिला हुआ पानी से दरवाजे के बाहर पैर धोकर घर के अन्दर आए।

प्रश्न-प्रतिरोधक शक्ति बढाने के लिए क्या कर सकते हैं?
उत्तर-योगासन, ध्यान, संतुलित आहार, भरपूर पानी, नींबू पानी, संतरा, मौसमी, अनार, आँवला, का सम्भव हो तो सेवन अवश्य ही करें।

प्रश्न-सर्दी खाँसी होने पर क्या दवाई लेनी चाहिए?
उत्तर- दवा चिकित्सक के सलाह से ही लें।

डॉ राणा संजय प्रताप सिंह,
वरिष्ठ फिजीशियन और समाजसेवक
डीसी हेल्थ एंड हाइजेनिक
लॉयस क्लब 322E
पटना, बिहार

0